---Advertisement---

दुर्गापुर गैंगरेप पर ममता बनर्जी का विवादित बयान, कहा- रात में लड़कियों को बाहर नहीं जाने देना चाहिए

On: October 12, 2025 4:55 PM
---Advertisement---

कोलकाता/दुर्गापुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दुर्गापुर में मेडिकल की छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। घटना को लेकर विपक्षी दलों के हमलों के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि, ममता बनर्जी के बयान ने एक नई बहस को भी जन्म दे दिया है। उन्होंने कहा कि “किसी लड़की को रात में बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। निजी मेडिकल कॉलेजों को अपने छात्रों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और खासतौर पर रात में सतर्क रहना चाहिए।”

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, “वह लड़की एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा है। जहां तक मुझे जानकारी है, घटना रात के करीब 12 बजकर 30 मिनट पर एक जंगल के पास हुई। मुझे नहीं पता कि उस वक्त क्या हुआ, लेकिन पुलिस जांच कर रही है। इस तरह की घटनाओं को हम हल्के में नहीं लेते।”

उन्होंने अन्य राज्यों की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “तीन सप्ताह पहले ओडिशा के समुद्र तट पर तीन लड़कियों के साथ बलात्कार हुआ था। वहां की सरकार ने क्या कार्रवाई की? जब बंगाल में कोई घटना होती है, तो उसे बड़ा मुद्दा बना दिया जाता है, जबकि हम हर मामले को गंभीरता से लेते हैं।”

मुख्यमंत्री ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि “ऐसे अपराध किसी भी राज्य में हों, उन्हें कभी सामान्य नहीं समझना चाहिए।”

क्या है मामला

शुक्रवार की रात दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा अपने एक दोस्त के साथ कॉलेज परिसर के बाहर मोहन बागान एवेन्यू इलाके में टहलने निकली थी। तभी कुछ बदमाशों ने उसे जबरन पास के जंगल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पीड़िता के साथ मौजूद उसका दोस्त मौके से भाग गया और बाद में लौटकर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता के परिवार ने दावा किया है कि इस घिनौनी वारदात में कम से कम पांच लोग शामिल थे, जिनमें से किसी को भी पीड़िता नहीं जानती थी। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पीड़िता के दोस्त की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

राजनीतिक हलचल तेज

घटना के बाद बंगाल की सियासत गरमा गई है। विपक्ष ने राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था विफल होने का आरोप लगाया है, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि “राजनीति करने के बजाय सभी को समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील होना चाहिए।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now