कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या के विरोध में देशभर नाराजगी है। वहीं राज्य में हंगामा जारी है। तनाव भरे हालात बने हुए है। इन सबके बीच, राज्य सरकार ने बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है। आज एक विधेयक पेश किया जाएगा, जिसमें दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को मृत्युदंड की सजा सुनिश्चित करने का प्रस्ताव है। इस विधेयक का बीजेपी भी समर्थन कर सकती है। साथ ही बीजेपी ने सवाल भी उठाए हैं कि अब ममता सरकार हमदर्दी पाने के लिए यह बिल ला रही है।