---Advertisement---

मनुष्य को 84 लाख योनियों के बाद मनुष्य जीवन मिला है इससे भजन कीर्तन में लगाओ तो अगला जन्म भी सुधर जाएगा : आचार्य योगेश

On: September 4, 2023 5:58 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– श्री बंशीधर मंदिर के खलिहान प्रांगण में श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर साथ दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के चौथे दिन कथा श्रवण करने वाले महिला व पुरुष भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने कथा के प्रसंग व भजन पर भक्ति में लीन होकर खूब ताली बजाए। मथुरा वृंदावन धाम से आए कथा वाचक व्यास आचार्य योगेश जी महाराज ने कहां के सच्चे मन से भगवान का किए गए ध्यान से ही सभी पापों से छुटकारा मिल सकता है और सभी पाप नष्ट हो जाते है

जैसे सूर्य उदय होने पर कोहरा नष्ट हो जाता है उसी प्रकार अंत समय में नारायण नाम से मनुष्य भी समस्त पापों से मुक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को 84 लाख योनियों के बाद मनुष्य जीवन मिला है इससे भजन कीर्तन में लगाओ तो अगला जन्म भी सुधर जाएगा। आचार्य योगेश जी महाराज ने अजामिल व वामन अवतार की कथा सुनाई। कथा श्रोताओं को श्रवण कराते हुए उन्होंने कहा कि भगवान की शरण में जाने वाले आदम पापियों के पाप भी नष्ट हो जाते हैं। अजामिल कन्याकुब्ज ब्राह्मण स्कूल में पैदा हुआ था और कर्मकांडीय भी था किंतु एक दिन वह गांव से बाजार गया और वहां एक नाचने वाली को देख लिया जो वैश्या थी। बावजूद इसके वह उसे घर ले आया और उसकी कोख से जन्मे बच्चे के साथ रहने लगा और जघ्यन्य अपराध भी करने लगा।

एक दिन संतों का एक काफिला ने अजामिल के घर के सामने डेरा डाल दिया जब रात्रि में अजामिल घर आया और साधुओं को अपने घर के सामने देखा तो बौखला गया और साधुओं को भला बुरा कहने लगा अजामिल की आवाज सुनकर पत्नी जो वैश्या थी वहां आ गई और पति को डांटे हुए शांत कर दिया। अगले दिन साधुओं में अजामिल से दक्षिणा मांगी तो वह फिर बौखला गया और साधुओं को करने के लिए दौड़ पड़ा तभी फिर पत्नी रोक लिया इस समय साधु ने कहा कि उन्हें रुपया पैसा नहीं चाहिए इस पर अजामिल ने हां कर दिया तो साधु ने कहा कि वह अपने होने वाले पुत्र का नाम नारायण रख ले क्यों की उसे समय पत्नी गर्भवती थी कुछ महीने के बाद जब उसके पुत्र पैदा हुआ तो उसने साधुओं के बताए गए नाम को सार्थक करते हुए उसने पुत्र का नाम नारायण रखा।

इस प्रकार नौ संतानों में सबसे छोटा पुत्र नारायण था जिससे वह अधिक स्नेह और प्यार करने लगा। जब अजामिल का अंत समय आया तो यमदूतों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया यमदूतों को देख वह डर व भय से वह नारायण, नारायण अर्थात पुत्र को बुलाने लगा। इस पर भगवान नारायण ने सोचा कि उसका कोई भक्त याद कर रहा है तो वह दौड़े और चले गए। भगवान की कृपा से अच्छामिल को मोक्ष प्राप्त हुआ।

मौके पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, उनके पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव, सूर्य मंदिर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, राजेश पांडेय,दीपक सिंह, वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, मनीष जायसवाल, नंदू लाल, सुजीत लाल अग्रवाल, विनोद कसेरा,राहुल विश्वकर्मा,सुरेश विश्वकर्मा,मिक्की जायसवाल,मनोज भाईजी,विपुल अग्रहरी, सुनील सोनी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now