जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत लोको काॅलोनी, हरिजन बस्ती निवासी रवि करुवा के घर पर जलते हुए दीये से आग लग गई थी। आग लगने की वजह से रवि करुवा के घर का सभी सामान जलकर राख हो गया। जिसे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी मिलते ही जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने रवि करुवा और उनके परिजनों से मुलाक़ात की और उनके घर का मुआयना किया। मौके पर ही विधायक ने जमशेदपुर के सीओ को फ़ोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी। जिसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए सीओ ने कर्मचारियों को घटना स्थल का मुआयना करने के लिये भेजा। विधायक ने रवि करुवा को जल्द से जल्द मुआवजा उपलब्ध कराने का निर्देश कर्मचारियों को दिया। मौके पर विधायक ने परिवार के साथ उत्पन्न विकट परिस्थिति में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया तथा साथ ही तात्कालिक रूप से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई।