मानगो दरभंगा डेयरी, सुरक्षा गार्ड था बाहर, पीछे से हो गई लाखों की चोरी
दरभंगा डेयरी के मालिक चीकू ने बताया कि छठ के रास्ते से कर उनके प्रतिष्ठान में प्रवेश करके प्रवेश द्वार में लगे शीशे का दरवाजा को आसानी से स्क्रूड्राइवर के माध्यम से खोलकर दुकान के अंदर आ गए दुकान के अंदर रखें लाखों रुपए काउंटर से लेकर पीछे के रास्ते से ही फरार हो गए । लंबे स्क्रू ड्राइवर के सहायता से चोरों ने दरवाजा और काउंटर को खोलने और तोड़ने का काम किया है ।
- Advertisement -