---Advertisement---

मानगो: नाली बनी नहीं नगर निगम ने लगा दिया शिलापट्ट, लोगों का हंगामा

On: February 23, 2024 6:11 AM
---Advertisement---

बन्ना गुप्ता और सुरेश यादव की जुगल जोड़ी के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है मानगो :विकास सिंह

जमशेदपुर: मानगो बालीगुमा बगान एरिया में लगभग साढ़े पांच लाख रुपए की लागत से बन रही नाली का स्थल परिवर्तन संवेदक और अभियंता के द्वारा स्थानीय लोगों को अंधेरे में रखकर कर दिया गया । मानगो नगर निगम के द्वारा बालिगुमा बगान एरिया में संजय भुइंया के घर से सुरेंद्र सिंह के घर तक चार सौ फीट नाली पास हुई थीं , मानगो नगर निगम के संवेदक ने उपरोक्त नाली का निर्माण दूसरी जगह में करवा दिया जब निर्माण कार्य चल रहा था संवेदक और अभियंता ने स्थानीय लोगों को बताया था कि जिस स्थान में नाली बनाई जा रही है वही नाली पास की गई है. आपके गली की नाली बाद में पास कर बनवा दी जाएगी । मामला उस वक्त बिगड़ गया जब मध्य रात्रि को मानगो नगर निगम के अभियंता ने संवेदक से मिली भगत कर जिस स्थान में नाली बनी ही नहीं वहां शिलापट्ट लगा दिया।


स्थानीय लोगों का कहना है घरों का गंदा पानी सड़क में कई वर्षों से बह रहा है लोग नरकीय जीवन जीने में विवश हैं जहां नाली की आवश्यकता है वहां नाली नहीं बनाकर क्षणिक लाभ हेतु अभियंता और संवेदक की मिली भगत के कारण नाली दूसरे स्थान में बना दी गई । जहां नाली बनी ही नहीं वहां शिलापट मध्य रात्रि में लगा दिया गया जिससे लोगों में काफी आक्रोश हैं जिस स्थान में नाली का निर्माण होना था वहां दैनिक मजदूरी करने वाले लोग अधिकांश संख्या में रहते हैं लोगों को अब इस बात का भय सता रहा है कि शिलापट लग गई और नाली बना ही नहीं अब लोगों को नरकीय जीवन जीना पड़ेगा। नाली का घोटाला होते देखा स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मौके में बुलाकर यथा स्थिति से अवगत कराया मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री मानगो नगर निगम बन गई है मानगो नगर निगम के उप विकास आयुक्त सुरेश यादव एवं झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की जुगल जोड़ी का कमाल है की मध्य रात्रि में बिना नाली निर्माण कराए शिलापट्ट लगाया गया ।


मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा पूरे मामले की जानकारी नगर विकास विभाग के सचिव को दी जाएगी । इसके साथ ही संबंधित अभियंता के ऊपर सरकारी राशि का बंदर बाट करने का मुकदमा स्थानीय थाने दर्ज किया जाएगा ।

मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह, किशोर भुइंया,तपस्या सिंह, नंदू प्रसाद, महाबीर भुइंया, मनोहर भुइंया, विष्णु भुइंया, अजय सिंह, रामनाथ भुइंया, अनिल प्रसाद, सुनीता झा,राहुल कुमार, सावित्री देवी, गुलाबी देवी, रंजीत भुइंया सहितद सभी बस्तीवासी मौके में उपस्थित थे ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now