---Advertisement---

मानगो:चोर बेखौफ,चावल बाजार में ताला और कुंडी कटर से काट कर चोरी,खौफ में व्यापारी

On: December 26, 2025 1:23 PM
---Advertisement---

चरमरा गई है कानून व्यवस्था: विकास सिंह
जमशेदपुर:मानगो डिमना मेन रोड़ स्थित चावल बाजार के प्रवेश पथ पर स्थित विकास गुप्ता की राशन के दुकान की बीती रात चोरों ने ताला और कुंडी काटकर नगद रुपया एवं घरेलू उपयोगी सामान लेकर फरार हो गए । विकास गुप्ता सुबह अपनी दुकान खोलने आए तो वह देखकर दंग हो गए दुकान के मुख्य दरवाजे का ताला और कुंडी कटर के द्वारा काटा हुआ था दुकान के भीतर सारा सामान अस्त व्यस्थ पड़ा हुआ था एवं गल्ला में रखा हुआ पैसा गायब था । चोरों का शिकार हुए।

विकास गुप्ता ने मामले की जानकारी भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को दिया सूचना मिलते ही मानगो बाजार विकास गुप्ता की दुकान जाकर यथा स्थिति से अवगत हुए । विकास सिंह को विकास गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह रात के समय अपने दुकान में अच्छी तरह से ताला लगाकर सारा सामान भीतर रखकर अपने घर चले जाते हैं महाजन को देने के लिए दुकान के ही गल्ले में उन्होंने लगभग बीस हजार रुपए रखे हुए थे सुबह जब दुकान खोलने आए तो देख की दुकान के मुख्य द्वार का ताला काटा गया है साथ ही भीतर का सामान पूरा बिखरा हुआ है गल्ले का ताला तोड़कर उसमें रखा हुआ पूरा रुपया कर लेकर भाग गए हैं इसके साथ ही घरेलू उपयोगी सामान जिसकी कीमत लगभग दस हजार रुपए होगी वह भी कर लेकर भाग गए हैं । मौके में पहुंचे विकास सिंह ने इसकी जानकारी संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को देते हुए बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है । अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है अवैध नशे की कारोबार दिन पर दिन अपना पर पसारते जा रहे हैं जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now