---Advertisement---

मानगो बनेगा नया पुलिस अनुमंडल, उच्चस्तरीय समिति ने दी स्वीकृति

On: September 9, 2025 9:36 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सरकार ने पूर्वी सिंहभूम जिले के मानगो को नया पुलिस अनुमंडल बनाने की मंजूरी दे दी है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रस्ताव पर मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न उच्चस्तरीय समिति ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी।

मुख्य सचिव ने बैठक में डीजीपी को निर्देश दिए कि राज्य के सभी जिलों की विधि व्यवस्था की जरूरतों का आकलन किया जाए। उनका कहना था कि इससे अपराध ग्राफ, उसके ट्रेंड और वर्तमान संसाधनों की स्थिति का समुचित आंकलन किया जा सकेगा, जिससे अपराधों की रोकथाम के लिए संसाधनों का बेहतर बंटवारा सुनिश्चित किया जा सकेगा।

पूर्वी सिंहभूम जिले में पहले से ही जमशेदपुर (मुख्यालय) और पटमदा पुलिस अनुमंडल मौजूद हैं। लेकिन उत्क्रमित थाना, मानगो और आजादनगर तथा ओलीडीह ओपी के क्षेत्र में जनसंख्या वृद्धि और विभिन्न प्रकार के अपराधों में इजाफा देखने को मिला था।

गृह सचिव श्रीमती वंदना डाडेल ने बताया कि मानगो में आर्थिक अपराध, नारकोटिक्स से जुड़े मामले और अन्य अपराधों पर नियंत्रण के लिए इसे पुलिस अनुमंडल बनाने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। राज्य के डीजीपी श्री अनुराग गुप्ता ने स्पष्ट किया कि नया मानगो पुलिस अनुमंडल जमशेदपुर और पटमदा अनुमंडलों से जुड़े उत्क्रमित थाना, मानगो और आजादनगर तथा ओलीडीह ओपी के क्षेत्रों को काटकर स्थापित किया जाएगा।

उच्चस्तरीय समिति में वित्त सचिव श्री प्रशांत कुमार और कार्मिक सचिव श्री प्रवीण टोप्पो ने अपने विभागों से संबंधित मुद्दों पर विचार प्रस्तुत किया और अनुमोदन प्राप्त किया। बैठक में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव श्री चंद्रशेखर, ग्रामीण विकास सचिव श्री के श्रीनिवासन और आईजी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now