---Advertisement---

मानगो:बिल्डर की मनमानी,नगर निगम की चुप्पी,आनंद विहार कॉलोनी में डेंगू और डायरिया का प्रकोप

On: August 13, 2024 6:36 AM
---Advertisement---

मानगो में जल जमाव के कारण विद्यालय नहीं जा रहे हैं बच्चे

मोहल्ले में फैली महामारी

सोई हुई मानगो नगर निगम को जगाने के लिए बजाऊंगा भोंपु और डुगडुग:विकास सिंह

जमशेदपुर: मानगो नगर निगम अंतर्गत एन एच 33 स्थित आनंद विहार कॉलोनी में जल जमाव ने लोगों की इतनी अधिक परेशानी बढ़ा दी है कि अब सीधे लोगों की जान आफत में पड़ गई है जलजमाव के कारण बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं स्थानीय लोगों ने कई बार जलजमाव की लिखित शिकायत मानगो नगर को किया हैं लेकिन कार्रवाई करना तो दूर कोई भी अधिकारी मोहल्ले में झांकने तक नहीं आया। मोहल्ले में जब डेंगू और डायरिया का प्रकोप बढ़ गया तो स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर मामले से अवगत कराया।

स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि बिल्डर के द्वारा बहूमंजली इमारत निर्माण करवाने के दौरान बिल्डिंग का मलवा नाले के प्रवेश द्वार में गिरा दिया गया है साथ ही नाली को अपने कब्जे में ले लिया गया है जिसके कारण पानी का निकास पूरी तरह बंद हो गया है पूरा मोहल्ला जलमग्न हो गया है डेंगू का लारवा पानी में पनप रहा है लगातार आधे घंटे बारिश हो जाने पर दर्जनों मकान का आवागमन मुख्य सड़क से पूरी तरह कट जाता है जिसका दुष्परिणाम यह होता है कि बच्चे विद्यालय जाने से वंचित रह जाते हैं जल जमाव के कारण घरों में पानी प्रवेश कर जा रहा है जिससे लोगों को खानपान की समस्या उत्पन्न हो जा रही है रोज कमाने खाने वाले लोग मोहल्ले में रहते हैं पैसे के अभाव में होटल से खाना खरीद कर खाना संभव नहीं है लोग मुढ़ी और पाव रोटी खाकर अपना दिन काटते हैं आनंद बिहार कॉलोनी में पहुंचे।

भाजपा नेता विकास सिंह ने पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराकर मानगो नगर निगम के नगर आयुक्त सहित अभियंताओं को वीडियो भेज कर आम लोगों की परेशानी से अवगत कराया । विकास सिंह ने कहा यह समस्या धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर जानलेवा होती जा रही है मामले की गंभीरता को समझते हुए अगर मानगो नगर निगम मामले का संज्ञान नहीं लेता हैं तो सोई हुई नगर निगम को जगाने के लिए मानगो नगर निगम के कार्यालय में स्थानिय लोगों के साथ भोंपु और डुगडुगी बजाया जाएगा फिर भी बात नहीं बनी स्थानीय लोगों के साथ उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा । मोहल्ले में मुख्य रूप से विकास सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह ,चंद्रशेखर बेरा, सुमन सिंह सोनू प्रमाणिक, विकास सेन, राजू सिंह, अंकित राज ,अनमोल सिंह, मोहन सिंह,रोमन दत्त, गीता देवी, दलीकर्ज देवी, सुनीता सिंह, सुमन देवी ,राधा झा, मंगला देवी सहित बस्ती वासी उपस्थित थे ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now