मानगो:बिल्डर की मनमानी,नगर निगम की चुप्पी,आनंद विहार कॉलोनी में डेंगू और डायरिया का प्रकोप
सोई हुई मानगो नगर निगम को जगाने के लिए बजाऊंगा भोंपु और डुगडुग:विकास सिंह
स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि बिल्डर के द्वारा बहूमंजली इमारत निर्माण करवाने के दौरान बिल्डिंग का मलवा नाले के प्रवेश द्वार में गिरा दिया गया है साथ ही नाली को अपने कब्जे में ले लिया गया है जिसके कारण पानी का निकास पूरी तरह बंद हो गया है पूरा मोहल्ला जलमग्न हो गया है डेंगू का लारवा पानी में पनप रहा है लगातार आधे घंटे बारिश हो जाने पर दर्जनों मकान का आवागमन मुख्य सड़क से पूरी तरह कट जाता है जिसका दुष्परिणाम यह होता है कि बच्चे विद्यालय जाने से वंचित रह जाते हैं जल जमाव के कारण घरों में पानी प्रवेश कर जा रहा है जिससे लोगों को खानपान की समस्या उत्पन्न हो जा रही है रोज कमाने खाने वाले लोग मोहल्ले में रहते हैं पैसे के अभाव में होटल से खाना खरीद कर खाना संभव नहीं है लोग मुढ़ी और पाव रोटी खाकर अपना दिन काटते हैं आनंद बिहार कॉलोनी में पहुंचे।
- Advertisement -