जमशेदपुर:मानगों ज्वाहर नगर रोड़ नंबर 15 के बंगाली बस्ती में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से मां मनसा की पूजा का आयोजन किया गया । भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह फ़ीता काट एवं नारियल फोड़कर विधिवत पंडाल को उद्घाटन किया ।
पूजा कमेटी के अध्यक्ष राहुल डे बताया की ज्वाहर नगर रोड नंबर 15 के वन विभाग के बगल में ही बंगाली कॉलोनी बसा हुआ है प्रत्येक वर्ष गर्मी और बरसात के मौसम में जंगल झाड़ से निकलकर प्रत्येक घरों में सांपों का आना लगातार जारी रहता था कई बार सांपों ने कई लोगों को डसने का भी काम किया था लोग सांपों के भय से पलायन करना चाहते थे लेकिन रोज कमाने खाने वाले अधिकांश संख्या में लोग बंगाली कॉलोनी में रहते हैं आर्थिक परेशानी से जूझ रहे परिवार कहीं दूसरी जगह अपना ठिकाना लेकर जा नहीं पा रहे थे । सांपों का आतंक देखते हुए स्थानीय लोगों ने मिलजुल कर तय किया की मां मनसा की पूजा मोहल्ले में पूरे विधि विधान से की जाएगी जिससे सांप,बिच्छू और गोजर के प्रकोप से बस्ती वासियों को मुक्ति मिल जाएगी । राहुल डे ने बताया कि जब से मां मनसा देवी की पूजा मोहल्ले में हो रही है तब से एक बार भी सांप मोहल्ले में नहीं आया ।
लोगों ने कहा की वेद और पुराणों में जो लोग पढ़ा करते थे उसका अपने मोहल्ले में सही उदाहरण पाया । पंडाल का उद्घाटन करने पहुंचे विकास सिंह ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा की मां मनसा शंकर भगवान की बेटी और नाग बासुकी की बहन है मां मनसा की पूजा करने से पूरे मोहल्ले की बेटियां अपने-अपने घर में खुशहाली रहती है किसी के ऊपर कोई विपदा नहीं आती है । मां मनसा की पूजा करने से सांप गोजर और बिच्छू का खतरा पूरी तरह टल जाता है ।
उद्घाटन करने पहुंचे विकास सिंह को पूजा कमेटी के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह ,संदीप शर्मा , सुजय चक्रवर्ती, अतानु हजारे, मनोज डे ,राहुल डे, विक्की डे , कर्ण डे , निमाई डे , शिबू सिंह, शंकर डे सहित स्थानीय महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे ।