जमशेदपुर :गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल के कार्यकताओं ने मिलकर भालुवासा स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में हर्षोल्लास के साथ जन्मास्टमी का पावन पर्व मनाया ।
इससे पूर्व संध्या 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमे नवयुगदल के सक्रिय युवा भी श्री दीपक कुमार,शिव राम महतो,मंजू मोदी,सुनैना देवी और बहन रछन्दा ने अपने सुमधुर भजनों का समा बांधा । उसक उपरांत संगीत टोली के सभी सदशयों को महिला मंडल के पुर्व अध्यक्ष बहन रेखा शर्मा और नावयुगदल के संयोजक श्री पुष्पेन्द्र कुमार ने गायत्री मंत्र का पट्टा ,गुरुजी का साहित्य और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया ।
धन्यबाद ज्ञापन श्री संजीव सिन्हा जीने किया । इस आयोजन को सफल बनाने में श्री बासुदेव पाल, शंकर कुमार,अमरजीत कुमार,भक्त प्रह्लाद,धीरज मुखर्जी, निर्मल कुमार,कुंवर प्रसाद मालाकार, श्याम शर्मा का प्रमुख भूमिका रहा ।