अभय माँझी
मनिका: लातेहार जिले के मनिका प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में मुसलमानों का पाक त्योहार शब-ए-बारात मनाया गया। वहीं लोग कब्रिस्तान और मस्जिद को आकर्षक ढंग से सजाया और नमाज अदा की और कलमें पाक को रात भर जाग कर पढ़ी।
