ख़बर को शेयर करें।

नागेंद्र यादव

लातेहार: मनिका प्रखण्ड मुख्यालय स्थित लोहिया भवन में सोमवार को राजद के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राजद के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष रामसेवक उरांव ने किया। बैठक का उद्देश्य राजद प्रखण्ड अध्यक्ष का चुनाव करना। वहीं सभी के सर्वसम्मति से दामोदर यादव को राजद प्रखण्ड अध्यक्ष बनाया गया। दामोदर यादव को राजद प्रखण्ड अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर व मिठाई खिला कर बधाई दी।

इस मौके पर राजद नेता बलि प्रसाद यादव, जितेंद्र प्रसाद यादव, मोहर सिंह यादव, देवबंश यादव,रामसेवक उरांव, नागेंद्र यादव, अनिल विश्वकर्मा, अरविंद यादव, कामेश्वर यादव, संजय यादव, शंभू यादव, जयशंकर उरांव, दिनेश सिंह, रविन्द्र यादव, अरविंद यादव, बलराम यादव, अनिल यादव, सकलदीप यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।