लातेहार: जिले के मनिका प्रखण्ड के सिंजो पंचायत स्थित नदबेलवा में तीन पुश्तो से खेती बाड़ी कर परिवार का जीविकोपार्जन चला रहे किसान परिवार की भूमी पर वन विभाग ने अपना अधिकार जताया। विरोध करने पर किसान परिवार की महिला के साथ बदसलूकी की।
मामला मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत नदबेलवा का है। भुक्तभोगी किसान परिवार मे शामिल महिला लीलावती देवी पुनम कुमारी बासमती देवी ने आपबीती सुनाते हुए बताया की हम अपने खेत मे लगाये फसल को देखरेख कर रहे थे ।इसी दौरान वन विभाग की तरफ से पहूंचे वनपाल कुणाल जी हमलोग को देखते ही आग बबूला हो गये। भद्दे-भद्दे शब्दों में गाली-गलौज कर हाथ पकड़ कर खेत से बाहर कर दिया। यहां तक की हाथ मे रखे डंडे को हमारी मुंह मे सटा दिया। आगे कहा कि यह जमीन वन विभाग की है। इस भूमी पर जोतकोड़ किया तो केस कर जेल भेजवा देंगे। वही हमारे खेत में वनपाल ने आग लगवा दिया। जिससे खेत मे लगा महुआ का छोटा पेड़ बैर का पेड़ उनका लगाया बांस भी जल गया।किसान मालिक रामसुन्दर यादव ने बताया जिस भूमी को वन विभाग अपनी भूमी बताकर कब्जा कर रही है । पुरखो से उक्त भूमी पर हम किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है।वही उक्त जमीन का उनके पास बंदोबस्ती का कागजात भी है।यह भूमी हमारे परिवार के जीविका का एक मात्र साधन है।पहले तो वन विभाग के वनपाल व वन समिति अध्यक्ष गंगेश्वर यादव ने उक्त भूमी के बदले पांच लाख रूपये की डिमांड रखी, नहीं देने पर हमारी जमीन को वन विभाग अपनी भूमी बताकर छिनने का प्रयास कर रही है।किसान परिवार ने कहा की हमारी जमीन को गांव के ही बिनेश्वर यादव वन समिति अध्यक्ष व्यक्तिगत दुश्मनी वनपाल के साथ मिलकर निकलवा रहे है । वही वनपाल के माध्यम से पैसों की डिमांड करवा रहे है।किसान परिवार ने बताया की उक्त जमीन पर धान गेंहू राई मडूआ लगाकर परिवार का जीविका चलाते है। किसान परिवार ने विधायक रामचंद्र सिंह से न्याय की गुहार भी लगाया है।
इस मामले में क्या बोले वनपाल
इधर इस मामले मे वनपाल कुणाल ने कहा की किसान के परिवार वालो के द्वारा लगाया जा रहा आरोप सही नही है।उक्त भूमी वन विभाग की है। जहां पर हम अकेले नही गये थे।आरोप तो कोई कुछ भी लगा सकता है।
इस मामले मे क्या बोले कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दरोगी प्रसाद यादव ।
नदबेलवा गाँव के किसान पर वन विभाग के द्वारा प्रताड़ित करने को लेकर मनिका प्रखण्ड के काँग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष दरोगी प्रसाद यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई ।प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि वर्षो से भूमी में खेती कर अपने परिवार का जीविकोर्पाजन कर रहे , किसानों को वन पट्टा दे रही है । दूसरी ओर मनिका में वन विभाग द्वारा भूमी के नाम पर ग्रामीणों को प प्रताड़ित करने का काम कर रही है । जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।