लातेहार :- मनिका प्रखंड क्षेत्र के स्थित सिंजो शिव मंदिर प्रांगण में राधे कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज दिन सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा मे भक्तों की तादाद बढ़ने लगी। सुबह कलश यात्रा निकाली गई गाजे-बाजे के बीच आगे-आगे शोभायात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं और उसके पीछे कलश के दर्जनों की संख्या में महिलाओं एवं बच्चियों। चारों और जैकारे की गूंज मनिका शिव मंदिर पचपेड़ी से निकाली यात्रा सेमराहट नदी पर पहुंची। जहां अखिलेश जी महाराज एवं बाहर से आए हुए पंडित द्वारा मंत्रोचार के बीच कलश में जल भरवाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओ पैदल कलश यात्रा में माथे पे कलश लेकर यात्रा जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा।
इस कलश यात्रा में लोगों को उत्साह देखने को मिला खास करके छोटे बच्चियों जो कलश यात्रा में शामिल हुए थे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। नदी तट से कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से वापस होकर कलश की सिंजो शिव मंदिर कलश स्थापना कराई गई। वही आयोजक अमर पूजा समिति सिंजो के द्वारा बताया गया कि आज से तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम आज का कार्यक्रम
जल यात्रा एवं संध्या 7:00 बजे से आरती।
दिनांक 27/6/23 (मंगलवार) प्रात: 7:00 बजे से पूजन।
शाम 6:00 बजे से नगर भ्रमण।