---Advertisement---

मनिका: जेएमएम और भाकपा माले ने गृह मंत्री अमित शाह का किया पुतला दहन

On: December 22, 2024 4:09 PM
---Advertisement---

अभय माँझी

मनिका (लातेहार): जिले के मनिका प्रखण्ड में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने भाकपा माले प्रखण्ड सचिव मुनेश्वर सिंह की अध्यक्षता में रैली निकाली। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सिकेश्वर राम और भाकपा माले के प्रखंड सचिव भुवनेश्वर सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 17 सितंबर को राज्यसभा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर झूठा मुकदमा के विरोध में आक्रोष पूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया।

झामुमो और भाकपा माले के नेताओं ने अमित शाह मुर्दाबाद, अमित शाह हाय – हाय ,अमित शाह की मनमानी नहीं चलेगी। संविधान के खिलाफ बोलने वाले अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। रैली मनिका से होते हुए ,पंचफेड़ी चौक में पुतला दहन किया। भाकपा माले जिंदाबाद ,झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद ,राहुल गांधी जिंदाबाद ,बाबा साहब अंबेडकर अमर रहे । संविधान जिंदाबाद के भी नारा लगाए गए।

मौके पर झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष सिकेश्वर राम, भाकपा माले प्रखण्ड सचिव मुनेश्वर सिंह, संजयसिंह , धनेश्वर सिंह , आशिक मियॉ , इंद्रदेव सिह , जिनेन्द्र सिंह , बिजय भुईया , सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now