अभय मांझी
लातेहार: जिले के मनिका प्रखंड के पंचायत दुन्दु में मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचन्द्र सिंह ने (तिवारी अडी कंस्ट्रक्शन) के द्वारा बन रहे पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

शिलान्यास के दौरान पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जनता ने जो भरोसा किया उस पर हम खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं । हम लोग बहुत सब काम किए हैं ,और जो बचा है, उस काम को निश्चित रूप से पूरा करेंगे ।और अपने लोगों से मांग कर रहे विकास के कार्यों को हम बढ़ा रहे हैं। विधायक प्रतिनिधि चुनने के बारे में उन्होंने कहा कि यह आपसी मामला है जब जरूरत होगी तब घोषणा की जाएगी।
