मनिका (लातेहार): मनिका प्रखंड मुख्यालय में सरकारी भूमि को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने को लेकर सामुदायिक भवन में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता सुरेंद्र पासवान ने की।

बली यादव ने क्या कहा?
समाजसेवी बली यादव ने आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली लोगों और कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से प्रखंड कार्यालय परिसर सहित कई जगहों पर कई एकड़ सरकारी जमीन का फर्जी बंदोबस्त किया गया है, जबकि कब्जा करने वाले यहां के मूल रैयत भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भूमि मुक्त कराने के लिए ज़रूरत पड़ी तो समाहरणालय से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई जाएगी।

सुरेंद्र पासवान का बयान
सुरेंद्र पासवान ने बताया कि सरकारी खाता संख्या 376 की करीब 20 एकड़ जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त कराने के लिए 3 से 4 नवंबर 2025 तक ग्रामीणों का हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। 5 नवंबर को वर्तमान अंचलाधिकारी को आवेदन देकर प्रखंड कार्यालय परिसर के पास ग्रामीण विकास विभाग की 10 एकड़ से अधिक जमीन का सीमांकन कराने की मांग की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कितना भूमि खाली है और कितना अतिक्रमित है। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्धारित समय सीमा में सीमांकन कर कब्जा न हटाया गया तो धरना-प्रदर्शन व व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
लव कुमार दुबे का बयान
लव कुमार दुबे ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है और इस कार्य में कुछ अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान पहले से ही चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा। आने वाले दिनों में आंदोलन की रणनीति और मजबूत की जाएगी।
उपस्थित लोग
बैठक में पूर्व जीप सदस्य महेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष छोटू राजा, कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश पासवान, ग्राम प्रधान रजत कुमार, मुनेश्वर प्रसाद यादव, भाजपा सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर प्रसाद, मंटू प्रसाद, बबन पासवान, दिनेश राय, बबलू प्रसाद, राजेश प्रसाद, मोहन राम सहित कई लोग उपस्थित थे।













