---Advertisement---

मनिका: सहिया की हुई आकस्मिक मौत, परिजनों में छाया मातम

On: July 14, 2025 12:49 PM
---Advertisement---

अभय माँझी

लातेहार: मनिका प्रखण्ड के जान्हो पंचायत में स्वास्थ्य केन्द्र की सहिया प्रमीला देवी की मौत रविवार की देर रात हो गई। अपने पीछे वह भरा-पूरा परिवार छोड़ गई। प्रमीला देवी की मौत से पूरे गाँव में मातम छाया हुआ है। इनकी तीन पुत्रियां और एक पुत्र हैं।जिनमें एक पुत्री रंजीता कुमारी की शादी नहीं हुई है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं स्वास्थ्य सहिया और लोगों ने परिवार वालों को ढ़ाढ़स बंधाया‌ प्रमीला देवी की मौत के बाद परिवार में अब कमाने वाला कोई नहीं रहा।

स्वास्थ्य विभाग की सहिया ने कहा

स्वास्थ्य केन्द्र से मांग किया कि स्व० प्रमिला देवी के परिवार वालों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी सुविधा उपलब्ध है, उन्हें अविलम्ब मुहैया कराई जाए ताकि परिवार वालों को आर्थिक सहायता मिल सके।

क्या बोले जेएमएम नेता

जेएमएम के नेता किसान मोर्चा जिला सचिव सिकेश्वर राम ने स्व० प्रमिला देवी की आत्मा की शांति हेतु दुख प्रकट करते हुए कहा, ‘2006 से मातृत्व मृत्यु दर घटाने में जो जन सेवा की है, उनकी सेवा की गिनती नहीं की जा सकती है। आज हमलोग के बीच प्रमीला देवी नहीं रह रहीं। लेकिन उनके द्वारा किए गए सेवा को भुलने से भी भुलाया नहीं जा सकता है। हम स्वास्थ्य विभाग से माँग करते है, कि सरकारी प्रावधान के तहत जो भी सुविधा है, (मुआवजा ) स्वास्थ्य बीमा दिया जाए और परिवार वालों का भरण- पोषण करने के लिए परिवार में एक व्यक्ति की नौकरी दिया जाए।

मौके पर सहिया पार्वती देवी, सुलेखा देवी, मीना देवी, जेएमएम जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मुरारी ठाकुर, जेएमएम जिला किसान मोर्चा जिला सचिव सिकेश्वर राम, मनिका स्वास्थ्य केंद्र BTT बिरेन्द्र उराव सहित कई अन्य सहिया एवं लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now