---Advertisement---

मनिका: छात्रा की डूबने से मौत, तालाब में नहाने के दौरान हुआ हादसा

On: February 18, 2025 4:40 PM
---Advertisement---

अभय मांझी

लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत , कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पीछे बुढ़वाशाले तालाब में नहाने गई , बेलवाटाँड़ टोला के मुकेश भुईयाँ की बारह वर्ष की पुत्री संध्या कुमारी की तालाब में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई।


उक्त बच्ची बालक मध्य विद्यालय मनिका में पाँचवी कक्षा की छात्रा बतायी जा रही है। मृतक संध्या कुमारी के साथ  तालाब में नहाने के क्रम में डुब रही अन्य चार बच्चियों को बेलवा टाँड़ निवासी चंदन भुईयाँ नामक युवक ने साहस का परिचय देते हुए , बचाया । लेकिन संध्या कुमारी को बचा नहीं पाया। घटना के इस बाबत में बताया जाता है , कि, संध्या कुमारी नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई । उक्त बच्ची को बचाने के क्रम में चार अन्य बच्चियाँ भी तालाब में डूबने लगी तभी तालाब के पास से गुजर रहे चंदन भुईयाँ ने बच्चियों की चिख पुकार सुनकर तालाब के पास पहुँचा और चार बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला , तब तक संघ्या कुमारी तालाब की गहरे पानी में डूब चुकी थी। ग्रामीणों ने बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने  लगभग दो घंटे बाद मृत बच्ची का शव बरामद कर तालाब से बाहर निकाला।

घटना की सूचना मनिका थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक संध्या कुमारी का पोस्टमास्टम कराने के लिए उसके परिजन तैयार नही थे। तब मनिका प्रखण्ड अंचलाधिकारी नन्दकुमार राम ने परिजनों को समझाने – बुझाने के बाद मृत बच्ची का पोस्टमास्टम के लिए तैयार हुए। मनिका प्रखण्ड अंचलाधिकारी ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा  मुआवजे का प्रवधान है । जो परिजनो को मिलेगा। इधर घटना के बाद मृत बच्ची के परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now