लातेहार: मनिका पश्चिमी जिप सदस्य बलवंत सिंह ने 15वें वित्त आयोग योजना अंतर्गत की राशि से मंगलवार को मनिका पंचायत के मनिका हाई स्कूल खेल मैदान के बगल में स्थित जिम के पास जीप बलवंत सिंह, सागर यादव, राजू चौरसिया, रंजीत कुमार, उत्तम कुमार, वार्ड सदस्य के उपस्थिति में जिप सदस्य बलवंत सिंह ने नारियल फोड़ कर शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
उक्त अवसर पर जिप सदस्य बलवंत सिंह ने कहा कि काफी दिनों से लोगों की मांग थी कि शौचालय नहीं रहने के कारण बाहर से आए खिलाड़ियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आगे उन्होंने कहा की मनिका प्रखंड मुख्यालय में यही एक ऐसा खेल मैदान है, जहां अक्सर खिलाड़ियों के द्वारा मैच खेला जाता है। साथ ही सुबह में भी लोग मॉर्निंग वॉक में आते हैं। शौचालय बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।