---Advertisement---

मनिका: घर में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे मवेशी; लाखों की संपत्ति जलकर राख

On: January 9, 2025 10:49 AM
---Advertisement---

अभय माँझी

मनिका: लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़काडीह पंचायत के शिवचरण टोला निवासी खुशबु बीबी पति रोजित अंसारी के घर में बीती रात अचानक आग लग गई। जिस घर में आग लगी, उस घर में 8 मवेशी बंधे हुए थे। बुधवार की रात्रि करीब 11:30 बजे घर वालों ने देखा कि घर से आग की लपटें और धुँआ निकल रहा है। तभी घरवालों ने गाँव वालों को बुलाया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। गाँव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप ले लिया, घर के बाहर रखे 5 ट्रैक्टर – (ट्राली ) पुआल और घर जल कर राख हो गए।

भुक्तभोगी ने बताया कि हमलोग रात में खाना खा कर, गाय बैल को घर में बाँध कर सो गए थे। तभी घर में आग लगी। तब हमलोग घर में बँधे हुए सभी जानवरों को घर से बाहर निकाले। कोई मवेशी का नुकसान नहीं पहुंचा है। भुक्तभोगी ने बताया कि इस आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है। बड़काडीह पंचायत के मुखिया और उप मुखिया को सूचना दे दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now