अभय माँझी
मनिका: लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़काडीह पंचायत के शिवचरण टोला निवासी खुशबु बीबी पति रोजित अंसारी के घर में बीती रात अचानक आग लग गई। जिस घर में आग लगी, उस घर में 8 मवेशी बंधे हुए थे। बुधवार की रात्रि करीब 11:30 बजे घर वालों ने देखा कि घर से आग की लपटें और धुँआ निकल रहा है। तभी घरवालों ने गाँव वालों को बुलाया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। गाँव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप ले लिया, घर के बाहर रखे 5 ट्रैक्टर – (ट्राली ) पुआल और घर जल कर राख हो गए।
