---Advertisement---

मनिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस पूर्वी भारत मे बढाएगी अपना विस्तार, उपस्थिति और सलाहकारों की संख्या दोगुनी करने की योजना

On: June 19, 2025 7:27 AM
---Advertisement---

कोलकाता/ रांची। भारत की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा कंपनी मनिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस ने पूर्वी भारत में अपनी मजबूत मौजूदगी और शानदार प्रदर्शन के दम पर बीमा सेक्टर में एक नया मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने मई 2025 में 43% वार्षिक प्रीमियम वृद्धि दर्ज की, जो स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस (SAHI) कंपनियों में सबसे ज़्यादा है।

मनिपालसिग्ना फिलहाल पूर्वी भारत के 42 शहरों में 10,000 से अधिक सलाहकारों के साथ काम कर रही है। अब कंपनी अपनी रिटेल शाखाओं की संख्या दोगुनी करने और सलाहकार नेटवर्क में 10,000 नए एजेंट जोड़ने की योजना बना रही है।

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने इस क्षेत्र से ₹130 करोड़ से अधिक का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम (GWP) हासिल किया। अकेले पश्चिम बंगाल से ₹55 करोड़ का योगदान मिला। सबसे दिलचस्प बात यह है कि कंपनी की फ्लैगशिप योजना ‘सर्वाः’ ने कोलकाता में नए व्यवसाय में 50% से अधिक हिस्सेदारी पाई है, जिससे इसकी लोकप्रियता और प्रभाव का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

कंपनी की मुख्य विपणन अधिकारी सपना देसाई ने कहा, “पूर्वी भारत में स्वास्थ्य बीमा की पहुंच बढ़ाने के लिए अपार संभावनाएं हैं। खासकर अर्ध-शहरी और उभरते बाज़ारों में लोगों को गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं देने का हमारा लक्ष्य है। ‘सर्वाः’ जैसे समाधान इस दिशा में बेहद सफल साबित हो रहे हैं।”

मनिपालसिग्ना ने पिछले 3 वर्षों में पूर्वी भारत में ₹200 करोड़ से अधिक के स्वास्थ्य बीमा दावों का भुगतान किया है। इसमें अकेले पश्चिम बंगाल में ₹80 करोड़ का दावा निपटान शामिल है। इससे कंपनी की विश्वसनीयता और संकट के समय ग्राहकों का भरोसा साबित होता है।

मनिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस के प्रमुख (प्रोडक्ट्स और ऑपरेशंस) आशीष यादव ने कहा, “’सर्वाः’ जैसी योजनाएं बड़े बाज़ारों में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं क्योंकि यह सरल, बेहतर मूल्य और रोजमर्रा की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को कवर करती हैं। हम ऐसे प्रोडक्ट डिजाइन कर रहे हैं, जो महानगरों के साथ-साथ छोटे शहरों और कस्बों की जरूरतों के अनुकूल हों।”

फिलहाल मनिपालसिग्ना असम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, ओडिशा, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में डिजिटल और भौतिक शाखा नेटवर्क के ज़रिए अपनी उपस्थिति को मज़बूती दे रही है। कंपनी अब अपनी शाखाओं और एजेंट नेटवर्क को दोगुना कर पूरे पूर्वी भारत में बेहतर स्वास्थ्य बीमा सेवाएं देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

मुख्य बातें:

• मई 2025 में 43% सालाना प्रीमियम ग्रोथ

• पूर्वी भारत में ₹130 करोड़ का प्रीमियम और ₹200 करोड़ दावों का भुगतान

• 42 शहरों में मौजूदगी, 10,000+ सलाहकार

• ‘सर्वाः’ योजना को कोलकाता में 50% हिस्सेदारी

• 10 राज्यों में नेटवर्क विस्तार की योजना

• असम, झारखंड, बिहार, ओडिशा समेत 10 राज्यों में सक्रिय संचालन

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now