एजेंसी: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह के सुरक्षा दस्ते पर घात लगाए उगद्रवियों ने हमला किया है। इस हमले में एक ड्राइवर समेत दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह घटना जिरिबाम जिले में हुआ है। जहां मुख्यमंत्री मंगलवार को दौरा करने वाले थे। जिनकी तैयारी का जायजा लेने के लिए गई थी सुरक्षा की टीम।
बताया जा रहा है कि जिले में मैती समुदाय के घरों पर हमला और आगजनी से प्रभावित लोगों का जायजा लेने के लिए सीएम एन वीरेन सिंह जाने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि हाई अलर्ट कर दिया गया है।
देखें सीएम एन वीरेन क्या बोले
🚨 #Manipur: CM N. Biren condemns the attack on his advanced security team. 🚨
The advanced team was en route to Jiribam as CM is planning to visit Jiribam.
Jiribam has recently seen the burning of Meitei houses and police stations by transnational Chin Kuki Zo insurgents.… https://t.co/qal1IcNQy2 pic.twitter.com/94AMe3nHAW
— Pukning (@PukningWarol) June 10, 2024