मनीष कश्यप ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, बिहार चुनाव लड़ने का किया ऐलान

On: June 8, 2025 12:13 PM

---Advertisement---
Manish Kashyap Resignation: चर्चित यूट्यूबर और पत्रकार से नेता बने मनीष कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस्तीफा दे दिया है। फेसबुक पर वीडियो जारी कर मनीष कश्यप ने साफ तौर पर कहा कि वे अब भाजपा में नहीं हैं और जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ने की तैयारी में हैं। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बिहार की चुनावी गरमाहट बढ़ गई है।
मनीष कश्यप ने कहा कि ‘मैं अब भाजपा में नहीं हूं, इसकी घोषणा करता हूं।’ मनीष कश्यप ने भाजपा में शामिल होने को अपनी गलती बताया। उन्होंने इसके लिए लोगों से माफी मांगी। मनीष कश्यप ने कहा कि वे चनपटिया में लोगों के बीच गए और उनसे बातचीत के बाद उन्होंने फैसला किया कि अब वे बिहारियों, मजदूरों और पलायन रोकने के लिए लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी में रहकर वे इन सभी मुद्दों को मजबूती से नहीं उठा पाएंगे, इसलिए उन्होंने ऐसा फैसला लिया। उन्होंने लोगों से यह भी पूछा कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना चाहिए, किस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहिए या फिर अकेले ही लड़ना चाहिए। उन्होंने पीएम मोदी के बारे में कहा कि वे हमेशा सफल प्रधानमंत्री रहेंगे। पार्टी में न रहने के बाद भी मैं उनके खिलाफ बिना वजह कुछ नहीं बोलूंगा, मनीष कश्यप ने कहा। बिहार भाजपा में अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि मनोज तिवारी भी मेरे बड़े भाई हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने संजय जायसवाल को भैया कहते हुए कहा कि मैं सवाल तो पूछूंगा लेकिन मर्यादा में रहकर पूछूंगा।