झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर विकास की नई लहर आएगी : मनोज तिवारी

ख़बर को शेयर करें।

गारू (लातेहार): झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के स्टार प्रचारक और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को लातेहार जिले के सरयू प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। यह सभा मनिका विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्णा सिंह के समर्थन में आयोजित की गई थी। तिवारी ने अपने जोशीले अंदाज में कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने से राज्य में विकास की गति बढ़ेगी और जनता को एक ईमानदार और मजबूत सरकार मिलेगी। उन्होंने कहा, “यह चुनाव केवल हरिकृष्णा सिंह का नहीं है, बल्कि झारखंड को एक नई दिशा देने का अवसर है। आपका एक-एक वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति समर्थन है, जिससे राज्य में भाजपा की सरकार बनाकर विकास की नई राहें खोली जा सकेंगी।” तिवारी ने अपने भाषण में मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार पर जोरदार प्रहार किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की मौजूदा सरकार झारखंड के संसाधनों का सही तरीके से उपयोग करने में असफल रही है और भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने कहा, “हेमंत सरकार रोटी, बेटी और माटी की रक्षा करने में पूरी तरह नाकाम रही है। यहां न केवल राज्य की बेटियों की सुरक्षा खतरे में है बल्कि आदिवासी समाज के हितों की भी अनदेखी की जा रही है।” मनोज तिवारी ने अपने संबोधन के दौरान रघुवर दास सरकार के दौरान की गई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सत्ता में आई तो महिलाओं के लिए मुफ्त गैस सिलेंडर और एक रुपये में भूमि रजिस्ट्रेशन जैसी योजनाएं फिर से शुरू की जाएंगी, जो पिछली भाजपा सरकार के दौरान लागू थीं लेकिन हेमंत सरकार ने इन्हें बंद कर दिया। इसके साथ ही “फूलो झनों पढ़ो” योजना के तहत बेटियों को 21 हजार रुपये सालाना और बेरोजगार युवाओं को मासिक 2 हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा। तिवारी ने अपने लोकप्रिय अंदाज में गानों के जरिए लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव झारखंड की जनता के लिए स्वाभिमान और सुरक्षा का चुनाव है। उन्होंने कहा कि राज्य की बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है और अपराधियों पर कार्रवाई करने में मौजूदा सरकार असफल रही है।

उन्होंने अपने गाने के अंदाज में कहा, “अब जनता के बारी आइल बा, कमल के बटन दबा के झारखंड में एक स्थायी और मजबूत सरकार बनाई जाए।” तिवारी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार झारखंड में 23 लाख घर बना रही है और आने वाले समय में बालू भी मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने हेमंत सरकार पर घुसपैठियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि भाजपा को वोट देकर झारखंड से भ्रष्टाचार और कुशासन को खत्म करें और राज्य को एक नई दिशा दें।

सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता, जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, मनिका विधानसभा प्रभारी प्रेम सिंह, और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा के नेताओं ने भी अपने संबोधन में भाजपा सरकार के विजन को प्रस्तुत करते हुए झारखंड में विकास की नई संभावनाओं का भरोसा दिलाया।

Vishwajeet

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार खत्म, इस दिन किसानों के खाते में आएंगे 2 हजार रुपये‌

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले सप्ताह में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि…

2 hours

अलकायदा टेरर माड्यूल की मास्टरमाइंड गिरफ्तार, झारखंड की शमा परवीन को गुजरात ATS ने बेंगलुरु से दबोचा

अहमदाबाद: गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते ATS ने बेंगलुरु के हेब्बल इलाके से एक महिला को…

3 hours

बैंक का अजीब रिकवरी प्लान, EMI नहीं दी तो पत्नी को बना लिया बंधक

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में एक प्राइवेट बैंक की किस्त वसूलने का एक…

4 hours

कांडी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

गढ़वा: कांडी थाना क्षेत्र के मंडरा गांव में बुधवार सुबह करीब 7 बजे एक युवक…

4 hours

रांची:ई-रिक्शा से स्कूल जा रही छात्रा को अपराधियों ने किया अगवा, पुलिस की दबिश से छोड़कर भागे

रांची: प्रदेश की राजधानी रांची में ई रिक्शा से स्कूल जा रही एक छात्रा का…

6 hours

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में बड़ा हादसा, ITBP जवानों को ले जा रही बस नदी में गिरी; तलाश और बचाव अभियान जारी

गांदरबल: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बड़ा हादसा हो गया, जब भारत तिब्बत सीमा पुलिस…

7 hours