मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में मिला पुरुष का नाम, डीसी ने जांच के दिए आदेश
रांची: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। यहां लाभार्थियों की सूची में एक पुरुष का नाम पाया गया। कसमार प्रखंड के मझुरा गांव के निवासी आनंद कुमार प्रजापति ने इस योजना के लिए आवेदन किया। झारखंड सरकार की वार्षिक सत्यापन प्रक्रिया के दौरान यह मामला सामने आया। शारीरिक सत्यापन में अधिकारियों ने पाया कि महिला के स्थान पर एक पुरुष का नाम पंजीकृत है। इस व्यक्ति ने योजना की अगली किस्त के लिए आवेदन पत्र भरा था, जिसमें उसके बैंक खाता और मोबाइल नंबर की जानकारी दी गई थी।
- Advertisement -