---Advertisement---

सरयू प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्र बदहाल, सेविकाएं घर से कर रही संचालन

On: October 16, 2025 8:22 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

सरयू (लातेहार): सरयू प्रखंड क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है। कई भवनों में दीवारों का प्लास्टर उखड़ चुका है और छतों से बारिश का पानी टपकता है। इससे छोटे बच्चों के लिए इन केंद्रों में बैठना खतरे से कम नहीं है।

पीरी पंचायत का आंगनबाड़ी केंद्र इसकी एक बानगी है। पांच वर्षों से यह भवन पूरी तरह खस्ताहाल है, जिसके कारण सेविका सीता पति देवी को मजबूरन अपने घर से ही केंद्र का संचालन करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि भवन की दीवारें और छत किसी भी समय गिर सकती हैं, इसलिए बच्चों को अंदर बैठाना जोखिम भरा है।

सेविका ने बताया कि भवन की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए कई बार सीडीपीओ और बीडीओ को आवेदन दिए गए, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई। बरसात के मौसम में स्थिति और भी बदतर हो जाती है‌ भवन में पानी भरने और सीपेज के कारण काम करना असंभव हो जाता है।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इन केंद्रों की मरम्मत नहीं हुई, तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now