---Advertisement---

लातेहार: पलामू टाइगर रिजर्व में हाथियों का आतंक, कई घर ध्वस्त

On: January 20, 2025 4:48 PM
---Advertisement---

गारू (लातेहार) : पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के गारू पूर्वी वन क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की रात हाथियों के झुंड ने डोमाखड़ा गांव में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने आवासीय विद्यालय समेत करीब आधा दर्जन घरों को ध्वस्त कर दिया।

हाथियों ने घरों में रखे अनाज को भी नष्ट कर दिया, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ। कोटाम गांव के कई परिवारों ने किसी तरह घरों से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ितों में शंकर उरांव, जगमनिया देवी, संत्री देवी, चमन उरांव और लुसिया तिर्की जैसे कई पीड़ित परिवार शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने रात को अचानक गांव में प्रवेश कर उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर सोमवार को वन विभाग की टीम ने कोटाम, साल्वे, डोमाखड़ा गांव का दौरा किया। गारू पूर्वी वन क्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी उमेश कुमार दुबे ने बताया कि प्रभावित घरों और विद्यालय का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही, क्षतिग्रस्त घरों के आंकलन के लिए वनरक्षी को आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी घटना की सूचना तुरंत विभाग को देने की अपील की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now