---Advertisement---

1 नवंबर से बदल गए कई अहम नियम, आपकी जेब पर क्या होगा असर; जानिए

On: November 1, 2025 9:35 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: नवंबर की शुरुआत के साथ ही देशभर में आम जनता की रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालने वाले कई महत्वपूर्ण नियम लागू हो गए हैं। इनमें आधार कार्ड अपडेट, बैंकिंग और नॉमिनी सिस्टम, LPG कीमतें, GST ढांचे में बदलाव और सरकारी पेंशन प्रक्रियाओं से जुड़े प्रावधान शामिल हैं। कुछ बदलाव लोगों को राहत देंगे तो कुछ खर्च बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं नए नियमों के बारे में विस्तार से-

बच्चों के आधार अपडेट पर शुल्क खत्म

UIDAI ने बच्चों के आधार कार्ड अपडेट को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
1 नवंबर से 5 से 15 वर्ष के बच्चों के आधार अपडेट पर ₹125 का बायोमीट्रिक शुल्क नहीं लगेगा। यह राहत एक साल तक लागू रहेगी।

वयस्कों के लिए शुल्क यथावत:

नाम, पता, मोबाइल नंबर अपडेट – ₹75

फिंगरप्रिंट/आईरिस अपडेट – ₹125

अब आधार अपडेट की प्रक्रिया और सरल हो गई है, क्योंकि कुछ बदलाव अब बिना दस्तावेज़ भी संभव हैं।

बैंक खातों में नॉमिनी जोड़ने के नियम बदले

बैंक ग्राहकों को बड़ी राहत-

• अब एक खाते में 4 तक नॉमिनी जोड़ सकेंगे

• खाते, लॉकर और सेफ डिपॉजिट आइटम पर लागू

• ग्राहक तय करेंगे कि किस नॉमिनी को कितना हिस्सा मिलेगा

• नॉमिनी जोड़ना/बदलना अब पूरी तरह डिजिटल और आसान


GST ढांचे में बड़ा बदलाव

GST दरों में बड़ा फेरबदल प्रभावी हो गया है-

• 12% और 28% स्लैब खत्म

• लग्जरी और हानिकारक उत्पादों पर नया 40% विशेष GST स्लैब लागू

इन सेक्टर्स पर असर:

• ऑटोमोबाइल

• महंगे गैजेट्स

• शराब, तंबाकू

• प्रीमियम व इंपोर्टेड सामान

• ज़रूरी और आम उपयोग वाली वस्तुओं पर 5% और 18% GST जारी रहेगा।


यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की डेडलाइन बढ़ी

केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को राहत देते हुए UPS में शामिल होने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 कर दी है। पहले यह 30 सितंबर थी। वर्तमान NPS सदस्य चाहें तो UPS में शिफ्ट हो सकते हैं। UPS में गारंटीड पेंशन रिटर्न का प्रावधान है।


पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट अनिवार्य

सरकारी पेंशनर्स को 1 से 30 नवंबर के बीच लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी है। न जमा करने पर दिसंबर से पेंशन रोकी जा सकती है।

जमा करने के विकल्प:

• बैंक शाखा

• ‘जीवन प्रमाण’ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन


PNB लॉकर शुल्क संरचना बदली

• PNB ने लॉकर चार्ज में बदलाव किया है

• शुल्क साइज और लोकेशन के अनुसार तय होगा

• नई दरें नोटिफिकेशन के 30 दिन बाद लागू

• मेट्रो शहरों में 10–15% तक बढ़ने की संभावना


SBI क्रेडिट कार्ड पर नया शुल्क

• थर्ड-पार्टी ऐप से एजुकेशन फीस भुगतान पर 1% शुल्क

• वॉलेट में ₹1000 से अधिक रकम लोड करने पर भी 1% चार्ज


LPG सिलेंडर दरों में बदलाव

• हर महीने की तरह 1 नवंबर को नई LPG दरें जारी

• अक्टूबर में घरेलू कीमतें स्थिर रहीं

• कमर्शियल सिलेंडर ₹25 सस्ता हुआ था

• वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों के अनुसार रेट बदले जाते हैं


1 नवंबर से लागू ये बदलाव सीधे आम आदमी की जेब और सुविधाओं को प्रभावित करेंगे। कुछ राहत भी है, जैसे बच्चों के आधार अपडेट और LPG में मामूली कटौती; वहीं बैंकिंग और डिजिटल भुगतान पर नए शुल्क का असर पड़ सकता है। पेंशनर्स को भी समय पर लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने पर ध्यान देना होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now