बोकारो में स्टील प्लांट के गंदे पानी को लेकर बवाल, पुलिस-किसानों में झड़प; थाना प्रभारी समेत कई घायल

On: August 20, 2025 2:53 PM

---Advertisement---
बोकारो: सियालजोरी में स्थित इलेक्ट्रो स्टील वेदांता स्टील प्लांट से निकल रहे गंदे पानी के खिलाफ सोमवार को किसानों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। खेतों और गांव की जमीन पर गंदा पानी फैलने से फसल बर्बादी का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में किसान प्रदर्शन करने उतरे। इस दौरान सियालजोरी-तेनुघाट मुख्य मार्ग को जाम करने की कोशिश की गई।
झड़प में थाना प्रभारी और कई किसान घायल
किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई। हालात बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसी दौरान सियालजोरी थाना प्रभारी मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर पर चोट आई और उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं कई किसान भी घायल हुए, जिनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
किसानों की मांग: स्थायी समाधान
किसानों का कहना है कि प्लांट से निकलने वाला गंदा पानी सीधे खेतों और आबादी वाले क्षेत्रों में फैल रहा है, जिससे उनकी फसलें लगातार नष्ट हो रही हैं और जमीन भी बंजर होने का खतरा है। वे लंबे समय से इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी कारण वे सड़क पर उतरने को मजबूर हुए।
पुलिस का पक्ष
सियालजोरी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि किसान बिना अनुमति के लाठी-डंडे लेकर सड़क जाम करने पहुंचे थे। पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कुछ लोग उग्र हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा।
इलाके में तनाव, जांच के आदेश
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति काबू में रहे। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।