Simdega: सिमड़ेगा मोटर यूनियन की बैठक तेलंगा खड़िया सिमड़ेगा बस पड़ाव में यूनियन अध्यक्ष दिलीप तिर्की की अध्य्क्षता में हुई। जिसमे सचिव राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा, जावेद खान भी साथ रहे। बैठक की बिंदुओं में अहम बात यह रही कि जितने भी मोटर यूनियन के कर्मी हैं। उनका जल्द से जल्द श्रम विभाग से सभी का रजिस्ट्रेशन कराकर श्रम कार्ड बनवाना है। ताकि सरकारी लाभ सभी कर्मियों को दिलाया जा सके।
साथ ही जॉइंट खाता खोलकर जल्द, जो कमिटी की राशि है उसे खाते में जमा करने की बात तय हुई। ताकि पैसा का लेखा जोखा में हमेशा पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही यह पैसा दुःख तकलीफों में यूनियन के काम आ सके। सभी बातों का निर्णय कमिटी के लोगों और कर्मियों की सहमति से लिया गया। साथ ही दिलीप ने यह भी कहा कि बस पड़ाव एक ऐसा जगह है, जहाँ पूरे जिले से लोगों का आवागमन होता है। ऐसे में बहुत से ऐसे लोग होते जिन्हें हमारी मदद की आवश्यकता होती है। जिसके लिए आप और हमे तत्पर रहना है एवं हर किसी की जरूरत में एक दूसरे के साथ खड़े रहें।
बैठक में अरुण पाढ़ी, बन्टी खान, फैज अंसारी, उदय दुबे, नरेश कुमार शर्मा, मो. रिजवान, लक्ष्मण शर्मा, मो. तस्लीम, मो. रुफी सहित अन्य बस कर्मी साथी बैठक में मौजूद रहे।