---Advertisement---

जमशेदपुर: दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन का श्राद्ध भोज, राज्यपाल समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

On: August 29, 2025 3:34 PM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर। झारखंड के दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज का आयोजन जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित उनके आवास से कुछ दूरी पर फुटबॉल मैदान में किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधायक संजीव सरदार, भाजपा नेता समीर मोहंती समेत कई मंत्री, नेता और अधिकारी शामिल हुए।

श्राद्ध भोज के दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। राज्यपाल ने रामदास सोरेन की पत्नी सूरजमणि सोरेन, पुत्र सोमेश सोरेन, रोबिन सोरेन, रुपेश सोरेन और पुत्री रेणुका सोरेन से भेंट कर ढाढ़स बंधाया। वे रांची से सड़क मार्ग के जरिए जमशेदपुर पहुंचे थे।

कार्यक्रम में पहुंचे नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया। इस दौरान नेताओं ने परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दुख की इस घड़ी में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।

श्राद्ध भोज स्थल पर पूर्वी सिंहभूम प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। वीवीआईपी नेताओं और अधिकारियों के आगमन को देखते हुए मैदान और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे कार्यक्रम के दौरान स्थिति पर नजर रखी।

दिवंगत रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज में उमड़ी भीड़ ने यह साफ कर दिया कि वे न केवल एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे, बल्कि सामाजिक जीवन में भी उनकी गहरी छाप रही।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमशेदपुर में चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

भारतीय मजदूर संघ ने विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस

6 घंटे की जगह 12 घंटे की ड्यूटी, जनशताब्दी के ड्राइवर को ड्यूटी छूटते हार्ट अटैक,मौत,हो सकती थी ट्रेन दुर्घटना

आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी श्री श्री शारदीय पूजा एवं काली पूजा रेलवे समिति का दुर्गा पंडाल भूमि पूजन संपन्न

जमशेदपुर: प्रेमी के मिलने से इनकार करने पर हाईटेंशन पोल पर चढ़ी महिला, पांच घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा

जमशेदपुर:राशन कार्ड धारकों को लंबा लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा,सितंबर से स्मार्ट पीडीएस सिस्टम चालू होगा