रांची:- पिठौरिया थाना क्षेत्र के सांगा स्थित हकीम क्रेशर पर दर्जनभर आये उग्रवादियों ने क्रेशर पर खडे तीन हाइवा, एक लोडर व एक डीजी को आग के हवाले कर देने का मामला प्रकाश में आया है।
यह घटना शुक्रवार देर रात 12 बजे की बताई जा रही है। उग्रवादियों ने घटना का अंजाम क्यों दिया अभी खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।