ख़बर को शेयर करें।

रांची: दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य के तहत लिए जाने वाले ब्लॉक के कारण 13 जून को ट्रेन संख्या 63598/63597 आसनसोल-रांची आसनसोल मेमू व ट्रेन संख्या 68041/68042 आद्रा-बरकाकाना आद्रा मेमू रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस का 13 जून को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन व आंशिक प्रारंभ होगा‌। यह ट्रेन आद्रा रांची-आद्रा के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस का 13 को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन और आंशिक आरंभ होगा। वहीं, ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 13 जून को परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *