रांची: झारखंड और ओडिशा के बीच रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है कि चक्रधरपुर रेल मंडल ने राउरकेला-कांसबहाल ट्रैक पर मरम्मत कार्य के लिए 11 अक्टूबर से 16 दिसंबर तक मेगा ब्लॉक घोषित किया है। इस दौरान कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग और समय-सारिणी में बदलाव किया जाएगा। हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग और झारसुगुड़ा-संबलपुर खंड की ट्रेनें भी इससे प्रभावित होंगी।
कांसबहाल और राउरकेला के बीच रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य के लिए मेगा ब्लॉक घोषित किया गया है:
डाउन लाइन (कांसबहाल → राउरकेला): हर शनिवार को साढ़े पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा: तिथियां: 11, 18, 25 अक्टूबर; 1, 8, 15, 22, 29 नवंबर; 6, 13 दिसंबर।
अप लाइन (राउरकेला → कांसबहाल): हर मंगलवार को साढ़े पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा: तिथियां: 14, 21, 28 अक्टूबर; 4, 11, 18, 25 नवंबर; 2, 9, 16 दिसंबर।
प्रभावित ट्रेनें (रद्द रहेंगी):
टाटा–इतवारी–टाटा एक्सप्रेस
हटिया–झारसुगुड़ा–हटिया एक्सप्रेस
राउरकेला–झारसुगुड़ा–राउरकेला मेमू
आरा–दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस
दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस
राउरकेला–पुरी–राउरकेला एक्सप्रेस
राउरकेला–जगदलपुर–राउरकेला एक्सप्रेस
यह मेगा ब्लॉक 11 अक्टूबर से 16 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा।
शॉर्ट टर्मिनेशन
राउरकेला-कांसबहाल सेक्शन में टीआरटी कार्य के कारण इस्पात एक्सप्रेस शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेगी।
हावड़ा-कांटाभांजी इस्पात एक्सप्रेस केवल राउरकेला तक ही जाएगी।
टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस केवल झारसुगुड़ा तक ही चलेगी।
निर्धारित तिथियों में राउरकेला-कांटाभांजी और झारसुगुड़ा-हावड़ा के बीच सेवा रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
मेगा ब्लॉक के कारण अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटक, संबलपुर यार्ड, झारसुगुड़ा रोड, ईब होकर चलेगी। वहीं, आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग कांड्रा, सीनी से होकर चलेगी और टाटानगर नहीं जाएगी।
री-शेड्यूल ट्रेनें
चक्रधरपुर रेल मंडल के कांसबहाल-राउरकेला सेक्शन में टीआरटी ब्लॉक के कारण वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस निर्धारित तिथियों में वास्को डी गामा से 1 घंटे की देरी से रवाना होगी। जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के मेगा ब्लॉक के दौरान जम्मू तवी से 5.5 घंटे की देरी से चलेगी।