झारखंड में कई ट्रेनें हुईं रद्द, कई के बदले रूट, सफर से पहले जरूर देख लें लिस्ट

On: April 14, 2024 9:55 AM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता न्यूज
Ranchi: रांची-दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य को लेकर ब्लॉक किया गया है। इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
ट्रेन संख्या 18035/18036 खाड़गपुर-हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस 21 अप्रैल को आद्रा स्टेशन तक ही आएगी और वहीं से रवाना होगी।
यह ट्रेन आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी, वहीं ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 15,17 और 19 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी।
हटिया-झारसुगुड़ा ट्रेन रद्द रहेगी। रांची रेल मंडल के कुरकुरा-ओड़गा रेल मंडल पर विकास कार्य को लेकर ब्लॉक किया जाएगा। इस कारण ट्रेन संख्या 18175/ 18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस 15, 16, 17 एवं 21 अप्रैल को रद्द रहेगी। दूसरी ओर रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 08793/ 08794 दुर्ग- पटना- दुर्ग समर स्पेशल ट्रेन वाया रांची चलने का निर्णय लिया है।
ट्रेन संख्या 08793 दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन 19 और 26 अप्रैल तथा 3 मई में को दुर्ग से खुलेगी। यह ट्रेन दुर्ग से दोपहर में 1:25 पर खुलेगी। ट्रेन का राउरकेला प्रस्थान रात 10:10 पर होगा. हटिया प्रस्थान 1:00 बजे होगा. रांची प्रस्थान 1:20 पर, मुरी प्रस्थान 2:22, पर बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान 3:37 पर और पटना आगमन सुबह 9:30 पर होगा।
ट्रेन संख्या 08794 पटना-दुर्गा-स्पेशल ट्रेन 20 और 27 अप्रैल तथा 4 मई में को पटना से खुलेगी। इस ट्रेन का पटना प्रस्थान दोपहर 12:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान 7:45 पर, मुरी प्रस्थान 10:00 बजे, रांची प्रस्थान रात 11:35 पर, हटिया प्रस्ताव 11:55 पर, राउलकेला प्रस्थान सुबह 3:10 पर एवं दुर्गा आगमन दोपहर 1:55 पर होगा। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 2, द्वितीय श्रेणी स्पेशल क्लास के 14, एसी 2 के एक और एसी 3 ईयर के तीन कोच लगे रहेंगे।