---Advertisement---

पलामू: लेवी लेने पहुंचा माओवादी अरेस्ट, देशी कट्टा, गोली और माओवादी पर्चों के साथ पकड़ा गया

On: May 7, 2025 4:47 PM
---Advertisement---

पलामू: पलामू पुलिस को आज भाकपा माओवादी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। हुसैनाबाद पुलिस ने लेवी लेने पहुंचे भाकपा माओवादी उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि भाकपा माओवादी रीजनल कमांडर नितेश यादव के कहने पर वह लेवी लेने पहुंचा था।

हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि बीती रात करीब 9:50 बजे गुप्त सूचना मिली कि बसडीहा ईंट भट्ठा के पास एक शख्स लेवी लेने के लिए ईंट भट्ठा के पास पहुंचा है। इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गयी। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस बलों के साथ उस स्थल पर पहुंचा तो देखा कि ईंट भट्ठे के समीप एक चबूतरे पास एक शख्स खड़ा था। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। पुलिस के जवानों ने उसे भागने के क्रम में धर दबोचा। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम उपेन्द्र कुमार यादव, ग्राम कुरदाग, थाना-हुसैनाबाद बताया। उपेंद्र कुमार यादव की विधिवत तालाशी के क्रम में उसकी कमर की दाहिने तरफ खोंसा हुआ एक देशी कट्टा एवं दाहिने पोकेट से एक जिंदा गोली बरामद किया गया। 
उसके दाहिने पाॅकेट में भाकपा माओवादी के नाम से लिखा दो पर्चा एवं बाएं पॉकेट में एक काला रंग का विवो का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

बरामद सामानो को विधिवत जप्त किया गया एवं पकड़ा गए माओवादी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस संबंध में हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 111/25 दिनांक-07 मई 2025 धारा 25(1-B)a/26 आर्म्स एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now