कोरापुट: छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के त्रि-जंक्शन क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों को बड़ा झटका देते हुए, कोरापुट जिला पुलिस और जिला स्वयंसेवी बल (डीवीएफ) द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए नक्सल-विरोधी अभियान में वरिष्ठ माओवादी नेता कुंजम हिड़मा उर्फ मोहन को पेटगुडा जंगल से गिरफ्तार किया गया है। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और माओवादी सामग्री बरामद की है। बरामद सामग्री में एक AK-47, 35 राउंड गोला-बारूद, 117 डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक और गैर-इलेक्ट्रिक), बारूद, रेडियो, वॉकी-टॉकी, चाकू और माओवादी साहित्य शामिल है। जांच एजेंसियां गिरफ्तार माओवादी नेता से पूछताछ में जुट गई हैं। पुलिस का मानना है कि इस पूछताछ में नक्सली नेटवर्क और उनकी योजनाओं के बारे में और ज्यादा जानकारी मिलेगी। यह कार्रवाई माओवादियों की कमर तोड़ने वाली मानी जा रही है और इससे सुरक्षा बलों को इस इलाके में माओवादियों के नेटवर्क को कमजोर करने में बड़ी मदद मिलेगी।
कोरापुट एसपी रोहित वर्मा ने जानकारी दी कि कुंजाम हिडमा बीजापुर जिले के उसुरु थाना क्षेत्र के जनगुड़ा गांव में माओवादी घटनाओं में शामिल रहा है। नक्सली हिड़मा पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 लाख और ओडिशा सरकार ने 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, कुल मिलाकर वह 8 लाख का इनामी नक्सली था।