रांची: झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने शराब घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला किया है। पांडेय ने कहा कि मरांडी जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और बार-बार झूठे आरोप पेश कर रहे हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा शासित राज्यों—मध्यप्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ में हुए वास्तविक शराब घोटालों पर मरांडी कभी चुप क्यों रहे। पांडेय ने कहा कि झारखंड सरकार जांच कर उचित कार्रवाई के लिए हमेशा तैयार है और किसी को कानून से ऊपर नहीं रखा जाएगा।
विनोद पांडेय ने मरांडी पर यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार के मामलों पर कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार चाहे किसी ने भी किया हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। जांच एजेंसियों को झामुमो सरकार रिमोट कंट्रोल से नहीं चलाती।”
पांडेय ने बाबूलाल मरांडी से कहा कि उन्हें अपनी राजनीति की सस्ती चाल छोड़कर जनता से माफी मांगनी चाहिए और भाजपा सरकारों में हो रहे वास्तविक शराब घोटालों पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।
बाबूलाल मरांडी भाजपा शासित राज्यों में हो रहे शराब घोटालों पर चुप्पी तोड़ें : झामुमो

