गयाजी: बिहार के बोधगया में आयोजित एक शादी समारोह उस समय रणभूमि में बदल गया, जब दूल्हा–दुल्हन पक्ष के बीच रसगुल्ले की कमी को लेकर विवाद ऐसा भड़का कि पूरा कार्यक्रम ही रद्द करना पड़ा। यह घटना 29 नवंबर की बताई जा रही है, जिसका CCTV वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखाई देता है कि डिनर के दौरान मिठाई कम पड़ने की बात पर दोनों पक्षों के लोगों में पहले तीखी नोकझोंक शुरू होती है। बात कुछ ही मिनटों में हाथापाई तक पहुंच जाती है। कुर्सियाँ उछलने लगती हैं, लात-घूंसों का दौर चलता है और जो हाथ आता है, उससे दोनों ओर से हमला होने लगता है। अफरा-तफरी के बीच कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जयमाला सहित कई पारंपरिक रस्में पूरी हो चुकी थीं। केवल मंडप में बैठकर विवाह संस्कार ही बाकी था। लेकिन मिठाई को लेकर शुरू हुआ तनाव इतना बढ़ गया कि माहौल काबू से बाहर हो गया और विवाह का पूरा कार्यक्रम रोकना पड़ा। अंततः शादी रद्द कर दी गई।
दूल्हे के पिता महेंद्र प्रसाद का कहना है कि विवाद महज रसगुल्ला को लेकर हुआ था, लेकिन दुल्हन पक्ष ने उन पर दहेज मांगने का झूठा आरोप लगाते हुए बोधगया थाने में केस दर्ज करा दिया। महेंद्र प्रसाद के मुताबिक, मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद भी वे विवाह कराने को तैयार थे, मगर दुल्हन पक्ष किसी भी कीमत पर शादी आगे बढ़ाने को तैयार नहीं हुआ।
फुटेज सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। लोग हैरान हैं कि मिठाई की कमी जैसे मामूली मुद्दे पर शादी जैसी पवित्र रस्म रद्द हो गई।














