जमशेदपुर :- टाटानगर के साकची के होटल चन्द्रा के कमरा नम्बर 103 में शुक्रवार सुबह 6.30 बजे एक युवक ने खुद को आग लगा ली। उसे बचाने के चक्कर में कमरे में ही उपस्थित प्रेमिका भी झुलस गई। प्रेमी की हालत गंभीर है, उसे रिम्स रेफर किया गया है।
दरअसल बात यह है कि बर्मा माइंस ईस्ट प्लांट बस्ती का रहने वाला राकेश कुमार गुप्ता का एक विवाहित महिला के साथ अफेयर चल रहा था, विवाहित महिला भी अपने पति का साथ छोड़कर अपने मायके में रहती है। दोनों एक दूसरे को प्रेम करते थे लेकिन प्रेमिका ने प्रेमी से शादी से इनकार कर दिया। इससे आहत होकर प्रेमी ने खुद को जिंदा जलाने की कोशिश की जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया और उसे बचाने के क्रम में प्रेमिका की भी आग में झुलसने से हालत गंभीर हो गई है।
प्रेमिका सीतारामडेरा के छायानगर की रहने वाली है। लड़की के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी शादी उड़ीसा में वर्ष 2017 में हो गई पर बाद में उसके पति ने एक दूसरी शादी कर ली जिस से आहत होकर महिला ने अपने पति को छोड़ दिया और अपने मायके में रहने लगी। महिला का एक 5 साल का बच्चा भी है। वहीं दूसरी और राकेश कुमार गुप्ता बर्मा माइंस ईस्ट प्लांट बस्ती का निवासी है
दोस्त ने रिसेप्शन पर फोन कर आग लगाने की दी जानकारी राकेश ने कमरे को गुरुवार रात 10.30 बजे यह कहकर बुक किया था कि उसकी एक दोस्त तड़के चार बजे आने वाली है। सुबह चार बजे प्रेमिका आई और उसके कमरे में चली गई। अचानक एक दोस्त ने रिसेप्शन पर फोन किया कि कमरा नम्बर 103 में गए युवक-युवती जल रहे हैं। इसके बाद स्टाफ वहां पहुंचा तो राकेश को आग से घिरे हुए देखा। सभी ने आग बुझाई। राकेश ने जिस दोस्त को फोन किया था, उसी ने होटल और राकेश के परिजनों को भी जानकारी दी। इस बीच लड़की ने भी मां को फोन कर दिया था। दोनों ही परिवार होटल पहुंचे। दोनों को पहले टीएमएच ले गये। टीएमएच से राकेश को रिम्स रेफर कर दिया गया, जबकि प्रेमिका को देर रात परिजनों ने एमजीएम में भर्ती कराया है।
झुलसी युवती ने पुलिस को बताया कि उसे फोन कर राकेश ने बुलाया कि मुलाकात करनी है। चूंकि वह अब ससुराल जाने वाली थी, इसलिए राकेश से पूरी तरह रिश्ता तोड़ने के लिए उसके पास जा को राजी हो गई। 15 अगस्त को राकेश का जन्मदिन था, लेकिन मिल नहीं पाई थी । 18 अगस्त को जन्मदिन मनाने का फैसला भी किया था। वह हर दिन सुबह टहलने जाती थी। शुक्रवार को टहलने बजाय होटल चली गई। यहीं राकेश को बताया कि उसका पति के साथ टूटा रिश्ता फिर से जुड़ गया है, लिहाजा वह उसके पास जा रही है। इसको लेकर राकेश से उसका झगड़ा हुआ। राकेश पहले से ही किरोसिन लेकर कमरे में रखा था। राकेश ने किरोसिन शरीर पर उड़ेल ली। उसके बाद प्रेमिका से हाथापाई होने लगी। अचानक राकेश ने हाथ में लिया लाइटर जला दिया। लाइटर जलते ही वह जलने लगा।
सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है।
जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।