विवाहित प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, प्रेमी ने होटल के कमरे में ही लगा ली आग

ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर :- टाटानगर के साकची के होटल चन्द्रा के कमरा नम्बर 103 में शुक्रवार सुबह 6.30 बजे एक युवक ने खुद को आग लगा ली। उसे बचाने के चक्कर में कमरे में ही उपस्थित प्रेमिका भी झुलस गई। प्रेमी की हालत गंभीर है, उसे रिम्स रेफर किया गया है।

दरअसल बात यह है कि बर्मा माइंस ईस्ट प्लांट बस्ती का रहने वाला राकेश कुमार गुप्ता का एक विवाहित महिला के साथ अफेयर चल रहा था, विवाहित महिला भी अपने पति का साथ छोड़कर अपने मायके में रहती है। दोनों एक दूसरे को प्रेम करते थे लेकिन प्रेमिका ने प्रेमी से शादी से इनकार कर दिया। इससे आहत होकर प्रेमी ने खुद को जिंदा जलाने की कोशिश की जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया और उसे बचाने के क्रम में प्रेमिका की भी आग में झुलसने से हालत गंभीर हो गई है।

प्रेमिका सीतारामडेरा के छायानगर की रहने वाली है। लड़की के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी शादी उड़ीसा में वर्ष 2017 में हो गई पर बाद में उसके पति ने एक दूसरी शादी कर ली जिस से आहत होकर महिला ने अपने पति को छोड़ दिया और अपने मायके में रहने लगी। महिला का एक 5 साल का बच्चा भी है। वहीं दूसरी और राकेश कुमार गुप्ता बर्मा माइंस ईस्ट प्लांट बस्ती का निवासी है

दोस्त ने रिसेप्शन पर फोन कर आग लगाने की दी जानकारी राकेश ने कमरे को गुरुवार रात 10.30 बजे यह कहकर बुक किया था कि उसकी एक दोस्त तड़के चार बजे आने वाली है। सुबह चार बजे प्रेमिका आई और उसके कमरे में चली गई। अचानक एक दोस्त ने रिसेप्शन पर फोन किया कि कमरा नम्बर 103 में गए युवक-युवती जल रहे हैं। इसके बाद स्टाफ वहां पहुंचा तो राकेश को आग से घिरे हुए देखा। सभी ने आग बुझाई। राकेश ने जिस दोस्त को फोन किया था, उसी ने होटल और राकेश के परिजनों को भी जानकारी दी। इस बीच लड़की ने भी मां को फोन कर दिया था। दोनों ही परिवार होटल पहुंचे। दोनों को पहले टीएमएच ले गये। टीएमएच से राकेश को रिम्स रेफर कर दिया गया, जबकि प्रेमिका को देर रात परिजनों ने एमजीएम में भर्ती कराया है।

झुलसी युवती ने पुलिस को बताया कि उसे फोन कर राकेश ने बुलाया कि मुलाकात करनी है। चूंकि वह अब ससुराल जाने वाली थी, इसलिए राकेश से पूरी तरह रिश्ता तोड़ने के लिए उसके पास जा को राजी हो गई। 15 अगस्त को राकेश का जन्मदिन था, लेकिन मिल नहीं पाई थी । 18 अगस्त को जन्मदिन मनाने का फैसला भी किया था। वह हर दिन सुबह टहलने जाती थी। शुक्रवार को टहलने बजाय होटल चली गई। यहीं राकेश को बताया कि उसका पति के साथ टूटा रिश्ता फिर से जुड़ गया है, लिहाजा वह उसके पास जा रही है। इसको लेकर राकेश से उसका झगड़ा हुआ। राकेश पहले से ही किरोसिन लेकर कमरे में रखा था। राकेश ने किरोसिन शरीर पर उड़ेल ली। उसके बाद प्रेमिका से हाथापाई होने लगी। अचानक राकेश ने हाथ में लिया लाइटर जला दिया। लाइटर जलते ही वह जलने लगा।

Satyam Jaiswal

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में बड़ा हादसा, ITBP जवानों को ले जा रही बस नदी में गिरी; तलाश और बचाव अभियान जारी

गांदरबल: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बड़ा हादसा हो गया, जब भारत तिब्बत सीमा पुलिस…

38 minutes

कांग्रेस:संगठन सृजन अभियान के तहत चार पंचायत अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में संगठन सृजन अभियान 2025 के…

1 hour

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एनकाउंटर, 2 आतंकी ढेर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुंछ के देगवार सेक्टर में एलओसी के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के…

2 hours

आज का राशिफल 30 जुलाई 2025, बुधवार

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)आज आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी…

2 hours

झारखंड के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

Jharkhand Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड में भारी से अत्यंत भारी बारिश…

3 hours

गुरुकुल कुटाम में नौ दिवसीय महायज्ञ का होगा आयोजन

मुरी:-गुरुकुल कुटाम में राधारमण महामहोत्सव के तहत 9 अगस्त से 17 अगस्त तक नौ दिवसीय…

3 hours