---Advertisement---

विवाहिता प्रेमजाल में फंसी,प्रेमी ने लाखों ऐंठे,शादी का दबाव बनाया तो कर दी हत्या,1माह बाद मिला कंकाल!सनसनी

On: September 23, 2023 10:01 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र विवेकनगर से पिछले एक माह से लापता शादीशुदा रीना देवी का कंकाल शुक्रवार को हुड़लुंग से मिलने की खबर ने गोविंदपुर वासियों सहित पूरे शहर वासियों को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में जो कहानी सामने आई उसमें सनसनीखेज खुलासा हुआ। रीना देवी का पति अक्षय कोलकाता के जूट मिल में काम करता है।जमशेदपुर में पत्नी एवं बच्चों को गोविंदपुर विवेकनगर मकान किराए पर लेकर दो वर्ष से रखा था।उसके दो बेटे हैं जो यहीं पढ़ाई कर रहे थे। इसी बीच भोलाबगान में रहने वाला आरोपी मूलत आरा निवासी मुकेश भट्ट रीना देवी के घर आने लगा। उसके बाद माह भर पहले महिला के लापता होने की खबर बच्चों से पिता को मिली।उसका पति जमशेदपुर आया।रीना के लापता होने के बाद कथित रूप से अक्षय ने थाना में पत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने खोजने में ध्यान नहीं दिया। इससे अक्षय कुमार एसपी से भी मिला था। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और जांच के क्रम में मुकेश भट्ट को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसके बाद रहस्यमय खुलासा हुआ। महिला का कंकाल बरामद हुआ और मुकेश भट्ट को गिरफ्तार किया गया।

खुलासा कुछ इस प्रकार हुआ मुकेश के मुताबिक शादी का दवाब देने पर प्रेमी ने रीना देवी (28) की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को हुरलुंग जाने वाले रास्ते में फेंक दिया। घटना 22 अगस्त के रात की है। गोविंदपुर पुलिस ने शव का कांकाल शुक्रवार को बरामद किया है, जबकि महिला के प्रेमी मुकेश भट्ट को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।इधर, करीब एक महीना से लापता महिला का कंकाल मिलने एवं मुकेश भट्ट की गिरफ्तारी से गोविंदपुर विवेकनगर के निवासियों में शोक का माहौल है। पुलिस के अनुसार, आरोपी मुकेश भट्ट ने महिला की हत्या का दोष स्वीकार लिया है।

पूछताछ में मुकेश ने पुलिस को बताया कि रीना संपर्क में रहने के कारण शादी करने का दवाब बना रही थी। इससे परेशान होकर हत्या के बाद शव फेंक दिया। इधर, पुलिस ने बरामद कंकाल का पोस्टमार्टम करा लिया, लेकिन डीएनए जांच कराने की भी तैयारी है।

इधर मृतका के पति अक्षय के अनुसार मुकेश हमेशा रीना से रुपये मांगता था। अब तक रीना से चार-पांच लाख रुपये ऐंठ चुका था। उसे बच्चों से पता चला कि रीना ने उससे पैसा मांगा था तो उसने भतीजी के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी थी। वह और रुपये मांग रहा था, लेकिन रीना ने रुपये देने से इनकार कर दिया और दोनों घर से निकल गए। बेटी की सूचना पर दूसरे दिन घर पहुंचा तो कई जेवरात भी गायब मिले। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

महिला के पति के बयान पर हत्या कर साक्ष्य छुपाने का केस थाने में दर्ज

गोविंदपुर पुलिस ने रीना देवी के गुमशुदगी के सनहा पर अपहरण व हत्या कर साक्ष्य छुपाने का केस पति अक्षय कुमार के बयान पर दर्ज किया है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now