विजय बाबा
पालकोट (गुमला): पालकोट प्रखंड के सुंदरीडीह गांव में सोमवार की रात पूस पूर्णिमा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा किसान मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी मंगल सिंह भोगता ने किया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंगल सिंह भोगता ने कहा कि जैसा गांव का नाम है वैसे यहां के लोग हैं और उससे भी आकर्षक यहां का जलप्रपात है। पालकोट ऐतिहासिक जगह है जहां अध्यात्म और प्राकृतिक सौंदर्य का संगम है। भगवान श्री राम और वानर राज सुग्रीव के मिलन पवित्र भूमि में हम सबों का मिलन एक सौभाग्य है। मेला का सामाजिक सद्भाव और रंगारंग कार्यक्रम में सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण राम राज्य की स्थापना को साकार करेगा।
