---Advertisement---

जमशेदपुर: टेल्को रिग्रेशन क्लब में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मार्शल आर्ट समर कैंप का समापन

On: May 27, 2025 11:57 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: टेल्को रिग्रेशन क्लब में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मार्शल आर्ट समर कैंप का समापन किया गया। झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर द्वारा आयोजित 12वें समर कैंप मार्शल आर्ट एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण 2025 का 25 मई, 2025 को मुख्य अतिथि झारखंड सरकार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के कैबिनेट मंत्री श्री रामदास सोरेन की उपस्थिति में सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह में उनकी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

15 से 25 मई, 2025 तक 10 दिनों तक चलने वाले इस समर कैंप में 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा इन दिनों में मार्शल आर्ट, लड़कियों एवं महिलाओं के लिए आत्मरक्षा, साइकिलिंग, हथियार प्रशिक्षण, अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण एवं खेल जैसी कई गतिविधियां आयोजित की गईं। कैंप आयोजक सचिव एवं संस्थान के मुख्य प्रशिक्षक मास्टर सुनील कुमार प्रसाद ने छात्रों एवं अभिभावकों के लिए प्रत्येक वर्ष कैंप का आयोजन कर 12 वर्षों से अपने कार्य को गौरवान्वित किया।

साथ ही अपने वरिष्ठ टीम सदस्यों के साथ जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की। हमारे विशेष अतिथि श्री दया शंकर मिश्रा, सुश्री प्रीति सैनी, श्री सुब्रत दास, श्रीमती कुमकुम दास, श्री अश्रव सिद्दीकी, श्री एम.डी. शमीम सिद्दीकी, श्री शाह आलम खान और श्री प्रदीप कुमार डे की उपस्थिति ने न केवल छात्रों को प्रोत्साहित किया बल्कि उन्हें हर साल नई चीजों की खोज करने और साहसिक भावना रखने के लिए भी प्रेरित किया।

उन्होंने ड्राइंग और एथलेटिक्स में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को योग्यता प्रमाण पत्र और पदक से सम्मानित किया। प्रत्येक प्रतिभागी को कैंप प्रमाण पत्र दिया गया। हमें उम्मीद है कि यह साल एक बार फिर एक यादगार कैंप होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now