---Advertisement---

पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर भीषण बम विस्फोट, 21 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

On: November 9, 2024 5:50 AM
---Advertisement---

बलूचिस्तान: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ा धमाका हो गया। इस धमाके में 21 लोगों की मौत की मौत हो गई है। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक ट्रेन रवाना होने से पहले टिकट काउंटर के पास भारी भीड़ के बीच विस्फोट हुआ है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि घायलों और मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। मौके पर बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंच गई हैं। मामले की जांच की जा रही है।

क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया और अतिरिक्त डॉक्टरों व सहायक कर्मचारियों को घायलों के इलाज के लिए बुलाया गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जाफ़र एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। अधिकारियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी। प्रथम दृष्टया आत्मघाती हमले की बात सामने आ रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now