रियाद: सऊदी अरब में सोमवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 45 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। मक्का से मदीना जा रही एक बस मुहरास क्षेत्र के पास डीज़ल टैंकर से टकराने के बाद आग की चपेट में आ गई। यह दुर्घटना भारतीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे हुई। हादसे के समय बस में सवार कई यात्री गहरी नींद में थे, जिसके चलते उन्हें बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका।
हादसे में महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा
मृतकों में 18 महिलाएं, 17 पुरुष और 10 बच्चे शामिल हैं। हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति, 24 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल शोएब जिंदा बच पाया है। वह ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठा था। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों और बचाव दल ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
हैदराबाद से गए थे सभी यात्री
हैदराबाद पुलिस के मुताबिक, 9 नवंबर को कुल 54 लोग धार्मिक यात्रा (उमरा) के लिए हैदराबाद से सऊदी अरब गए थे। इन सभी की वापसी 23 नवंबर को तय थी। इन 54 में से 4 लोग रविवार को कार से अलग से मदीना चले गए। 4 यात्री मक्का में ही रुक गए थे। बाकी 46 लोग बस से मदीना के लिए निकले थे, जो दुर्घटना का शिकार हुई।
मदीना से सिर्फ 25 किलोमीटर दूर हुआ हादसा
हादसा मदीना से लगभग 25 किलोमीटर दूर मुहरास के पास हुआ। बस और टैंकर के टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते आग फैल गई। आग इतनी तेज थी कि कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम
ज्यादातर मृतक हैदराबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही हैदराबाद में परिजनों के घरों में कोहराम मच गया। स्थानीय प्रशासन और भारतीय दूतावास हादसे की जांच और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सऊदी अरब हादसे पर दुख जताया। सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि ‘मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुए हादसे से बेहद दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं हादसे में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दाह का महावाणिज्य दूतावास हरसंभव मदद मुहैया करा रहे हैं। हमारे अधिकारी भी सऊदी अरब सरकार के अधिकारियों के संपर्क में हैं।’












