---Advertisement---

अमेरिकी में मिलिट्री एक्सप्लोसिव प्लांट में भीषण धमाका, 19 लोग लापता; मौत की आशंका

On: October 11, 2025 9:09 AM
---Advertisement---

Explosion at US military explosives plant: अमेरिका के दक्षिणी राज्य टेनेसी में एक सैन्य विस्फोटक निर्माण इकाई में शुक्रवार सुबह हुए भयानक धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। यह हादसा Accurate Energetic Systems नाम की कंपनी में हुआ, जो अमेरिकी सेना के लिए विस्फोटक और गोला-बारूद तैयार करती है। धमाके के बाद से 19 कर्मचारी लापता हैं और उनके मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

हम्फ्रीज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने बताया कि “यह बेहद भयानक दृश्य है, 19 लोग अब तक लापता हैं।” हालांकि उन्होंने अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी भी मौत की पुष्टि नहीं की है।

धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह 7:45 बजे हुआ। विस्फोट की आवाज 15 मील (लगभग 24 किलोमीटर) दूर तक सुनी गई, जबकि झटकों से कई घरों की खिड़कियां टूट गईं। ग्रामीण इलाके बकस्नोर्ट में स्थित यह प्लांट नैशविल से करीब 97 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले एक तेज धमाका हुआ और फिर धरती कुछ सेकंड तक कांपती रही। लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। आसमान में उठता काला धुआं कई घंटों तक दिखाई देता रहा।

धमाके के बाद की तस्वीरों में कंपनी का हिलटॉप क्षेत्र पूरी तरह से मलबे में तब्दील नजर आया। एक इमारत पूरी तरह नष्ट हो गई, उसके आसपास खड़ी गाड़ियां जलकर राख हो गईं और मलबा आधे मील तक बिखरा पाया गया।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, Accurate Energetic Systems का यह परिसर आठ इमारतों में फैला है, जहां रिसर्च और प्रोडक्शन दोनों कार्य एक साथ चलते हैं। सुरक्षा कारणों से इसे पहाड़ी और जंगलों से घिरे इलाके में स्थापित किया गया था।

फिलहाल, धमाके के कारणों का पता नहीं चल सका है। शुरुआती जांच में किसी तकनीकी गड़बड़ी या रासायनिक प्रतिक्रिया की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, लगातार हो रहे छोटे-छोटे धमाकों के चलते जांच टीमों को सावधानी से काम करना पड़ रहा है।

स्थानीय प्रशासन ने पास के अस्पतालों में आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी है। राहत और बचाव दल मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। कई परिवार अब तक अपने प्रियजनों से संपर्क नहीं कर पाए हैं।

राज्य और संघीय एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। हादसे ने पूरे इलाके को सन्नाटे और सदमे में डाल दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

‘अमेरिका में ममदानी मेयर बन सकता है, लेकिन भारत में मुस्लिम VC नहीं बन सकता’, अल फलाह यूनिवर्सिटी के समर्थन में उतरे मौलाना अरशद मदनी

जमशेदपुर प्रखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई अनियमितताओं का आरोप,बहिष्कार का निर्णय

तेलंगाना में हिड़मा के करीबी मुचाकी सोमादा समेत 37 माओवादियों ने किया सरेंडर, 1.40 करोड़ के थे इनामी

मशहूर पंजाबी युवा सिंगर हरमन सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत, शोक की लहर

गूगल क्रोम यूजर्स सावधान! चोरी हो सकता है आपका प्राइवेट डेटा, सरकार ने जारी की हाई-रिस्क वार्निंग

CJI सूर्यकांत का शपथ ग्रहण होगा ऐतिहासिक, 7 देशों के मुख्य न्यायाधीश होंगे शामिल