बर्न: नए साल के जश्न के बीच स्विट्जरलैंड के मशहूर क्रांस-मोंटाना शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां स्थित एक अल्ट्रा-लग्ज़री अल्पाइन स्की रिसॉर्ट में गुरुवार देर रात हुए भीषण विस्फोट ने खुशियों को मातम में बदल दिया। इस हादसे में अब तक 47 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 115 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में कई देशों के विदेशी नागरिक शामिल हैं।
स्विट्जरलैंड पुलिस के अनुसार विस्फोट रात करीब 1:30 बजे रिसॉर्ट के कॉन्स्टेलेशन बार में हुआ, जहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन चल रहा था। इससे पहले सुबह आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने विस्फोट की जानकारी दी थी, लेकिन तब मृतकों की संख्या स्पष्ट नहीं की गई थी। बाद में अस्पताल और रेस्क्यू एजेंसियों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर मौतों की पुष्टि की गई।
बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेलेशन बार की कुल क्षमता लगभग 400 लोगों की है, हालांकि विस्फोट के समय वहां करीब 150-200 लोग मौजूद थे। धमाका इतना जबरदस्त था कि बार वाली इमारत देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाके के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी।

हादसे के तुरंत बाद प्रशासन ने पूरे क्रांस-मोंटाना शहर को नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया। पुलिस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल इमरजेंसी टीमें मौके पर पहुंचीं और बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों के अनुसार बर्न इंजरी से झुलसे मरीजों की संख्या काफी अधिक है। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
स्विस मीडिया द्वारा जारी तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि विस्फोट के बाद रिसॉर्ट की इमारत आग की लपटों से घिरी हुई है और दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे स्विट्जरलैंड में शोक का माहौल है। स्विस न्यूज आउटलेट ब्लिक के मुताबिक यह धमाका और उसके बाद लगी आग शायद एक कॉन्सर्ट के दौरान आतिशबाजी की वजह से हुई हो सकती है। स्विस मीडिया के मुताबिक, सभी उपलब्ध रेस्क्यू हेलिकॉप्टर मदद के काम में लगाए गए हैं। इटली ने भी एक हेलिकॉप्टर भेजा है। पीड़ितों की पहचान करने और उनके शवों को जल्द उनके परिवारों को सौंपने की कोशिश प्रकिया जारी है।













